दिनांक 01.11.2012 को भारत शासन के गजट के असाधारण राजपत्र ॥ सेक्शन 3 सब सेक्शन (ii) में वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा प्रभाग द्वारा प्रकाशित नोटिफिकेशन के द्वारा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिनियम 1976 (1976 का 23 वाँ) के अंतर्गत स्थापित मध्य भारत ग्रामीण बैंक प्रधान कार्यालय सागर (म. प्र.) (प्रायोजक बैंक भारतीय स्टेट बैंक), रीवा-सीधी ग्रामीण बैंक प्रधान कार्यालय रीवा (म.प्र.) (प्रायोजक बैंक यूनियन बैंक आफ इंडिया) एंव शारदा ग्रामीण बैंक प्रधान कार्यालय सतना (म. प्र.) (प्रायोजक बैंक इलाहाबाद बैंक) को समामेलित कर मध्यांचल ग्रामीण बैंक की स्थापना की गई है।
पूर्व में भी इसी प्रकार भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्रायोजित तीन ग्रामीण बैंकों यथा दमोह-पन्ना-सागर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, शिवपुरी-गुना क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एंव बुंदेलखंड ग्रामीण बैंको को दिनांक 30.06.2006 को समामेलित कर मध्य भारत ग्रामीण बैंक की स्थापना की गई थी।

मध्यांचल ग्रामीण बैंक का प्रधान कार्यालय सागर (म.प्र.) में स्थित है। मध्यांचल ग्रामीण बैंक, भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्रायोजित है। बैंक की पूंजी में भारत शासन का अंश 50 प्रतिशत, प्रायोजक बैंक भारतीय स्टेट बैंक का अंश 35 प्रतिशत एंव मध्य प्रदेश शासन का 15 प्रतिशत अंश है।
मध्य प्रदेश के तेरह जिले यथा दमोह, सागर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, टीकमगढ, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी सिंगरौली एंव निवाड़ी मध्यांचल ग्रामीण बैंक का कार्यक्षेत्र है।