निदेशक मंडल के अध्यक्ष सहित 9 निदेशक सदस्य हैं।
- अध्यक्ष (भा. स्टेट बैंक के उच्च प्रबंधन श्रेणी 6 के अधिकारी)
- भारतीय स्टेट बैंक (प्रयोजक बैंक) द्वारा नामित दो प्रतिनिधि।
- भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा नामित एक प्रतिनिधि।
- राष्ट्रीय कृषि एंव ग्रामीण विकास बैंक द्वारा नामित एक प्रतिनिधि।
- मध्य प्रदेश शासन द्वारा नामित दो प्रतिनिधि।
- भारत शासन द्वारा नामित दो अशासकीय प्रतिनिधि।

श्री अबधेश चंद्र सक्सेना
अध्यक्ष
श्री राजदीप चक्रवर्ती
निदेशक (उप महाप्रबंधक, आरबीआई)
श्री सुरेश चंद्र साहू
निदेशक (उप महाप्रबंधक, नाबार्ड)
श्री आनंद चित
निदेशक (उप महाप्रबंधक, एसबीआई)
श्री जुल्फिकार अली खान
निदेशक (उप महाप्रबंधक, एसबीआई)
श्री वीरेंद्र सिंह रावत
निदेशक (आयुक्त, सागर संभाग)
श्री पवन चौहान
निदेशक ( संयुक्त संचालक, मध्यप्रदेश शासन)
श्री शिव नारायण सिंह चौहान
निदेशक (भारत सरकार )
ब. प्रशासनिक तंत्र: मुख्य कार्यकारी अधिकारी बैंक के अध्यक्ष
क. मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं चार महाप्रबंधक जो कि भारतीय स्टेट बैंक के वरिष्ठ प्रबंधन वर्ग 5 के अधिकारी हैं, बैंक के उच्च प्रबंधन वर्ग मैं आते हैं।
- महाप्रबंधक (प्रशासन)
- महाप्रबंधक (परिचालन)
- महाप्रबंधक (आई. टी.)
- मुख्य सतर्कता अधिकारी

श्री राम चन्द्र रेगर
महाप्रबंधक (प्रशासन)

श्री राजीव अग्रवाल
महाप्रबंधक (परिचालन)

श्री श्याम सिंह
महाप्रबंधक (आई. टी. एंव सतर्कता)
प्रशासनिक प्रबंध के लिये दो जिलों अथवा लगभग अधिकतम 60 शाखाओं पर एक क्षेत्रीय कार्यालय है। कार्यालय प्रमुख मध्यांचल ग्रामीण बैंक के वरिष्ठ प्रबंधन वर्ग 4 के अधिकारी हैं।
- क्षेत्रीय कार्यालय दमोह (दमोह एंव सागर)
- क्षेत्रीय कार्यालय शिवपुरी (शिवपुरी एंव गुना)
- क्षेत्रीय कार्यालय टीकमगढ (टीकमगढ, निवाड़ी एंव अशोकनगर)
- क्षेत्रीय कार्यालय छतरपुर (छतरपुर एंव पन्ना)
- क्षेत्रीय कार्यालय सतना (सतना)
- क्षेत्रीय कार्यालय रीवा (रीवा)
- क्षेत्रीय कार्यालय सीधी (सीधी एंव सिंगरौली)